मेलबर्न में लगातार हो रही बारिश की वजह से आज के दोनों मैच नहीं हो पाए. पहले अफगानिस्तान और आयरलैंड का मैच रद्द हुआ और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का मैच भी बिना गेंद डाले रद्द हो गया. चारों टीमों को एक-एक अंक दिया गया.
#ausvseng #t20worldcup2022 #t20worldcup